GATE answer key 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर, आज सोमवार 21 फरवरी को GATE 2022 आंसर की जारी कर सकता है. जो उम्मीदवार GATE 2022 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे GATE की आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitkgp.ac पर आंसर की जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे.
उम्मीदवार आंसर की के खिलाफ मंगलवार, 22 फरवरी से शुक्रवार, 25 फरवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है. GATE 2022 का रिजल्ट गुरुवार, 17 मार्च, 2022 को ऑनलाइन घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार सोमवार, 21 मार्च, 2022 से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार को प्रत्येक सवाल के लिए 500 रुपए का भुगतान करना होगा.
बता दें कि इस साल गेट 2022 परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आंसर-की देख सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपना अपना इनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा.
GATE 2022 Answer Key 2022: आंसर की ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
होमपेज के लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
नामांकन संख्या / ईमेल पता और पासवर्ड दर्ज करें.
'सबमिट' पर क्लिक करें.
आपकी आंसर की स्क्रीन पर दिख जाएगी.
जांच करें और यदि कोई हो तो आपत्ति उठाएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)