GATE 2024 Result Date, Cutoff: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंगलोर (IISc Bangalore) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है. गेट 2024 रिजल्ट शनिवार, 16 मार्च को जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट गेट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे. आईआईएससी गेट रिजल्ट 2024 के साथ कटऑफ भी जारी करेगा.
GATE Cut-Off कैसे तय होता है?
GATE कट-ऑफ कई पॉइंट से तय किया जाता हैं, जैसे- परीक्षा देने वाले कुल छात्रों की संख्या, सीटों की संख्या, पिछले वर्ष का रुझान और प्रश्नपत्र की कठिनाई का स्तर कुछ प्रमुख कारक हैं. इनके आधार पर, IISc हर साल विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए गेट का कटऑफ जारी करता है. गेट 2023 कटऑफ और गेट 2022 कटऑफ BT, EY और XL जैसे विषयों के लिए समान ही था.
GATE 2024 परीक्षा कब आयोजित हुई
इस साल गेट परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी से 11 फरवरी 2024 के बीच किया गया था. इस परीक्षा में 3 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था, जिनका रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया जाएगा. हालांकि छात्र गेट 2024 स्कोरकार्ड 23 मार्च से 31 मई 2024 के बीच GOAPS पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे.
गेट 2024 रिजल्ट के आधार पर ही छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) में एमटेक कोर्स में दाखिला मिलता है. इस साल गेट परीक्षा में कई तरह के बदलाव हुएं. इस बार आईआईएससी ने 29 के बजाय 30 पेपरों के लिए गेट 2024 परीक्षा आयोजित की थी. इस साल गेट सिलेबस में डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पेपर जोड़ा गया था.
GATE परीक्षा क्या है?
यह राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसे ME, M.Tech और PhD जैसे पीजी इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के साथ-साथ सरकारी और अन्य निजी कंपनियों में नौकरी के लिए आयोजित किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)