Gujarat Board Class 10 result 2023 Declared: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) ने गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. जो छात्र इस साल गुजरात एसएससी (GSEB Secondary School Certificate) की परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
GSEB 10th SSC Result 2023: रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'जीएसईबी बोर्ड एसएससी परिणाम 2023' लिखा हो.
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां अपना रोल नंबर दर्ज करें.
इसके बाद जीएसईबी बोर्ड रिजल्ट 2023 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अंत में गुजरात बोर्ड रिजल्ट 2023 को चेक व डाउनलोड कर लें.
रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा GSHSEB कक्षा 10वीं का रिजल्ट आप व्हाट्सएप के माध्यम से भी चेक कर पाएंगे, इसके लिए उम्मीदवारों को अपना सीट नंबर इस व्हाट्सएप नंबर 6357300971 पर भेजना होगा.
गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी, गुजरात शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक प्रत्येक विषय में प्राप्त करने होंगे. इस साल लगभग 8 लाख उम्मीदवार जीएसईबी एसएससी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)