ADVERTISEMENTREMOVE AD

HBSE Supplementary Exam 2024: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेट जारी, चेक करें डिटेल

Haryana Board Supplementary Exam 2024: शेड्यूल के अनुसार एचबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 4 जून 2024 से जबकि एचबीएसई कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 3 जुलाई 2024 से आयोजित की जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

HBSE Haryana Board Class 10th, 12th Supplementary Exam 2024 Schedule: हरियाणा बोर्ड द्वारा एचबीएसई 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 95.22 प्रतिशत बच्चों ने पास किया था, वहीं 12वीं में कुल 85.31 प्रतिशत सफल हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिसके बाद अब एचबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार एचबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 4 जून 2024 से जबकि एचबीएसई कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 3 जुलाई 2024 से आयोजित की जाएगी.

एचबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 4 जून 2024 से जबकि एचबीएसई कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 3 जुलाई 2024 से आयोजित की जाएगी. जिन छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लेना है,वे एचबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एचबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा जून में

बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार एचबीएसई 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 4 जून को अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी, जो 11 जुलाई तक चलेगी. वहीं हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 3 जुलाई से दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. हरियाणा बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा. सप्लीमेंट्री परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haryana Board supplementary Exam Date Sheet: हरियाणा बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा डेटसीट 2024

  • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

  • होम पेज 10वीं के छात्र एचबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल और 12वीं के छात्र एचबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल के लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही एचबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम डेटशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • अब स्टूडेंट एचबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम डेटशीट चेक करें और इसका प्रिंट लेकर रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×