Haryana NEET UG Counselling: हरियाणा नीट यूजी कांउसलिंग (NEET UG Counselling) के लिए चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, हरियाणा आज 26 जुलाई 2023 से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे डीएमईआर हरियाणा की आधिकारिक साइट uhsrugcounselling.com से कर सकते हैं.
शेड्यूल के मुताबिक, आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई, 2023 है, सीटों का फाइनल आवंटन 30 जुलाई, 2023 को किया जाएगा, फाइनल आवंटन सूची में यदि कोई शिकायत है तो उसे 31 जुलाई, 2023 तक प्रस्तुत किया जा सकता है. ट्यूशन फीस 31 जुलाई से 4 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन जमा की जा सकती हैं.
जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं और फाइनल ट्यूशन फीस का ऑनलाइन भुगतान किया गया है, उनको दस्तावेज वेरिफिकेशन 5 अगस्त से 8 अगस्त, 2023 तक कराना होगा.
Haryana NEET UG 2023 Counselling: इस डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करें
Haryana NEET UG Counselling: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले डीएमईआर हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट uhsrugcounselling.com पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
फिर अपना पंजीकरण करें और खाते में लॉग इन करें.
इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.
पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)