हरियाणा बोर्ड आज 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से लॉग इन करके अपने रिजल्ट देख आएंगें.
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कुछ निजी पोर्टल जैसे indiaresults.com और examresults.net पर भी जारी किया जाएगा. लेकिन स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे एक बार आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट जरूर चेक कर लें.
HBSE 12th रिजल्ट ऐसे करे चेक
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद 'HBSE 12th Result 2020' के लिंक पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और पूछी गई अन्य जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करने पर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड इस बार 10वीं का रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड पहले ही 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर चुका है. 10वीं क्लास का पास प्रतिशत इस साल 64.59 फीसदी है. परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 69.86 प्रतिशत और लड़कों की 60.27 प्रतिशत रही. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 9.59 फीसदी ज्यादा रहा.
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड ने पिछले साल 12वीं क्लास का रिजल्ट 15 मई को जारी किया था. पिछले साल 12वीं का कुल पास प्रतिशत 74.48 फीसदी था. लड़कियां 82.5% और लड़के 68% पास हुए थे. भिवानी के दीपक कुमार ने 500 में से 497 अंक (साइंस स्ट्रीम) हासिल टॉप किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)