ICAI CA Foundation Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज 7 अगस्त को रात 9 बजे या कल, 8 अगस्त को सुबह चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाउंडेशन जून परीक्षा (ICAI CA Foundation Result 2023) का रिजल्ट जारी करेगा. जो उम्मीदवार जून अटेम्प्ट में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट जारी होने के बाद आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
आईसीएआई ने सीए रिजल्ट की तारीख अपने नोटिफिकेशन में बताई है. आईसीएआई ने कहा, ''जून 2023 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम सोमवार, 7 अगस्त, 2023 की देर शाम (9.00 बजे)/मंगलवार, 8 अगस्त, 2023 की सुबह घोषित किए जा सकते हैं.
ICAI CA Foundation Result June 2023: सीए फाउंडेशन रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
इसके बाद सीए फाउंडेशन रिजल्ट जून 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर व रोल नंबर दर्ज करें.
सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब रिजल्ट चेक करें इसे डाउनलोड कर लें.
जून अटेम्प्ट की परीक्षा कब हुई
आईसीएआई द्वार सीए फाउंडेशन परीक्षाओं का आयोजन जून माह में 24, 26, 28 और 30 जून को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. सीए फाउंडेशन परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. इससे कम अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को फेल माना जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)