ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICAI CA Exam 2023: सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

ICAI CA Exam 2023: ICAI मई 2023 में ग्रुप 1 और ग्रुप 2 के इंटरमीडिएट के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICAI CA Final, Intermediate May Exam Admit Card 2023 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2023 अटेम्पट के लिए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना हैं वें अपने एडमिट कार्ड आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICAI मई 2023 में ग्रुप 1 और ग्रुप 2 के इंटरमीडिएट के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. ग्रुप 1 के लिए परीक्षा 3, 6, 8 और 10 मई, 2023 को होगी. ग्रुप 2 की परीक्षा 12, 14, 16 और 18,मई 2023 को होगी.

ICAI CA May Admit Card 2023 ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर लॉगइन करें.

  • परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक नया लॉगइन पेज दिखाई देगा.

  • पंजीकरण आईडी और पासवर्ड जैसे अपने लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • अब डिटेल्स भरें, हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • डिटेल्स चेक करें और इसे डाउनलोड करें.

  • भविष्य के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी लेकर प्रिंट लें ले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी प्रूफ, मास्क, पर्सनल स्मॉल हैंड सैनिटाइजर, पारदर्शी पानी की बोतल लेकर जाना होगा. साथ ही सभी को परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीए मई 2023 के लिए परीक्षा की प्रक्रिया 3 फरवरी 2023 शुरू होकर 24 फरवरी 2023 तक चली थी. वहीं केरक्शन विंडो 4 मार्च 2023 से 10 मार्च 2023 तक ओपन किया गया था. वही सीए फाउंडेशन की परीक्षा 24 जून से लेकर 30 जून 2023 तक होगी. अभ्यर्थी जारी परीक्षा शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×