ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICAI CA Result 2023, Toppers List: सीए इंटर, फाइनल रिजल्ट जारी हुआ, यहां चेक करें टॉपर्स लिस्ट

ICAI CA Result 2023, Toppers List: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI), आज चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया, चेक करें टॉपर्स लिस्ट.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ICAI Result Declared November 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI), आज चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर चेक कर सकते है. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. आईसीएआई के अनुसार इस बार कुल 8,650 उम्मीदवार ने क्वालीफाई हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीए इंटर, फाइनल नवंबर 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check ICAI CA Inter, Final Nov Results 2023?

  • सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर जाएं.

  • “सीए इंटरमीडिएट नवंबर 2023 परिणाम” और “सीए फाइनल नवंबर 2023 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करें.

  • अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट करें.

  • ऐसा करने के साथ सीए रिजल्ट नवंबर 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अब रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभाल कर रख लें.

0

ICAI CA Final Pass Percentage: पासिंग परसेंटेज

आईसीएआई सीए फाइनल ग्रुप 1 परीक्षा में 65294 छात्र शामिल हुए थें जिसमें से 6176 ने क्वालीफाई किया हैं. वहीं सीए फाइनल ग्रुप 2 परीक्षा में 62679 छात्र शामिल हुए थें जिसमें से 3540 ने क्वालीफाई किया हैं. सीए फाइनल ग्रुप I का पास प्रतिशत 9.46 रहा और ग्रुप II का 21.6 प्रतिशत रहा, कुल मिलाकर पासिंग परसेंटेज 9.42 रहा.

ICAI CA Inter Pass Percentage: पासिंग परसेंटेज

आईसीएआई सीए इंटर ग्रुप 1 परीक्षा में 117304 छात्र शामिल हुए थें जिसमें से 19,686 ने क्वालीफाई किया हैं. वहीं सीए इंटर ग्रुप 2 परीक्षा में 93638 छात्र शामिल हुए थें जिसमें से 17957 ने क्वालीफाई किया हैं. सीए इंटर ग्रुप I का पास प्रतिशत 16.78 प्रतिशत रहा और ग्रुप II के लिए 19.18 प्रतिशत, कुल मिलाकर पासिंग परसेंटेज 9.73 प्रतिशत.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICAI CA Final result November 2023: टॉपर्स लिस्ट

सीए फाइनल एग्जामिनेशन में मधुर जैन ने टॉप किया उन्हें 800 में 619 अंक मिले हैं. जबकि दूसरे स्थान पर संस्कृति अतुल हैं उन्हें 800 में 599 अंक मिले हैं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीकेंद्र कुमार सिंघल और ऋषि मल्होत्रा हैं जिन्हें 800 में 590 अंक मिल हैं.

ICAI CA Inter result 2023: टॉपर्स लिस्ट

सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में जय देवांग जीमूलिया ने टॉप किया है उन्हें 800 में 691 अंक मिले हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर भागेरिया तनय जिन्हें 800 में 688 अंक मिल हैं. जबकि तीसरे स्थान पर ऋषि हिमांशकुमार मेवावाला हैं जिन्हें 800 में 668 अंक मिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICAI CA इंटर और फाइनल परीक्षा कब आयोजित हुई

आईसीएआई ने सीए इंटर ग्रुप 1 परीक्षा 2, 4, 6 और 8 नवंबर को और ग्रुप 2 परीक्षा 10, 13, 15 और 17 नवंबर 2023 को आयोजित की थी. सीए फाइनल ग्रुप 1 परीक्षा 1, 3, 5, 7 नवंबर को आयोजित की गई थी. वहीं और सीए फाइनल ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11, 14 और 16 नवंबर, 2023 को हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×