ADVERTISEMENTREMOVE AD

IGNOU ने जनवरी 2022 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई, ऐसे करें अप्लाई

IGNOU 2022: अब उम्मीदवार जनवरी 2022 सत्र के लिए एडमिशन फॉर्म 28 फरवरी 2022 तक भर सकते है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IGNOU January Admission 2022: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2022 सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार जनवरी 2022 सत्र के लिए एडमिशन फॉर्म 28 फरवरी 2022 तक भर सकते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इच्छुक उम्मीदवार ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ignuiop.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

इस संबंध में IGNOU ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर नोटिस जारी किया है. जनवरी 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है. री-रजिस्ट्रेशन भी अब 28 फरवरी तक किया जा सकता है. छात्र अगले वर्ष/सेमेस्टर के लिए अपना री-रजिस्ट्रेशन onlinerr.ignou.ac.in के माध्यम से जमा कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IGNOU January 2022 Session: ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करें

  • इग्नू समर्थ की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध इग्नू जनवरी 2022 सत्र लिंक पर क्लिक करें.

  • नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें या लॉग इन डिटेल दर्ज करें.

  • लॉग इन करने के बाद, जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उसे चुनें.

  • आखिरी में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • फॉर्म जमा होने के बाद पेज डाउनलोड करें और आगे उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IGNOU January 2022 Session: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के लिए 200 रुपये का गैर-वापसी शुल्क जमा करना होगा. हालांकि, प्रोग्राम कोर्स के पहले सेमेस्टर या साल की फीस एडमिशन के वक्त भरी जाएगी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट चेक करते रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×