ADVERTISEMENTREMOVE AD

IGNOU June TEE 2020 : परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होगी नई तारीख 

नई तारीखों का एलान जल्द ही किया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनीवर्सिटी (IGNOU) ने जून में होने वाली परीक्षा को टाल दिया है. इग्नू की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि बाद में स्थिति की समीक्षा करने के बाद एग्जाम की नई डेटों की घोषणा की जाएगी. छात्रों को कम से कम 15 दिनों पहले सूचित किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IGNOU June TEE परिक्षा 1 जून 2020 से शुरू होने वाली थी. इसका टाइम टेबल इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट - ignou.ac.in - पर मौजूद है. हालांकि अब परीक्षा टाल दिया गया है और नई तारीखों का एलान जल्द ही किया जाएगा.

इग्नू के वाइस चांसलर प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कहा है कि छात्रों को असाइनमेंट जमा करने, परीक्षा फॉर्म व दूसरी चीज़ों के लिए पूरा समय दिया जाएगा. कोर्स के लिए रि-रजिस्टर करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है.

0

प्रोफेसर राव ने आगे कहा कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट को ऑनलाइन सब्मिट करने के लिए व्यवस्था कर दी गई है. यूनीवर्सिटी इसके लिए जल्दी ही गाइडलाइन जारी करेगी. जिन छात्रों को रिसर्च वर्क के लिए प्राइमरी डेटा कलेक्ट करना है या फील्ड वर्क करना है उन्हें प्रोजेक्ट वर्क के लिए सेकेंडरी रिसर्च की अनुमति होगी.

प्रमुख तारीखें

  • टर्म एंड एग्जाम फॉर्म जमा करने की तारीख-31 मई, 2020
  • जून,2020 टर्म एंड एग्जाम का असाइनमेंट जमा करने की तारीख-31 मई, 2020
  • दोबारा ऐडमिशन की तारीख-31 मई, 2020

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक कई एग्जाम को टालना पड़ा है. वहीं देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×