IIT GATE 2023 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 4 अक्टूबर को समाप्त हो रही हैं, वहीं लेट फीस के साथ आवेदन 7 अक्टूबर तक किया जा सकता हैं. जो उम्मीदवार IIT GATE के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर विजिट करना अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. IIT कानपुर 04, 05, 11 और 12 फरवरी को GATE 2023 का आयोजन करेगा.
इस साल विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों से परीक्षा देने के लिए आने वाले छात्रों के लिए IIT कानपुर ने नए परीक्षा केंद्रों की घोषणा की है. जिसके अनुसार अब यह परीक्षा 219 शहरों में आयोजित की जाएगी, गेट 2022 पिछले साल 206 शहरों में आयोजित की गई थी. GATE 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2023 को जारी कियें जाएंगे.
GATE 2023 Registration: महत्वपूर्ण तारीख
लेट फीस के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर, 2022
आवेदन में संशोधन की तिथि 04 नवंबर से 11 नवंबर, 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 03 जनवरी, 2023
परीक्षा की तारीख 04, 05, 11 और 12 फरवरी 2023
आंसर की जारी होने की तिथि 21 फरवरी, 2023
आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने की तिथि 22 से 25 फरवरी, 2023
फाइनल रिजल्ट जारी होने की तिथि 16 मार्च, 2023
स्कोर कार्ड जारी होने की तिथि 21 मार्च, 2023
GATE 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
अब होम पेज पर गेट 2023 पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.
सभी आवश्यक डिटेल दर्ज कर पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें.
पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद, उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करते हुए लॉग इन करें.
लॉग इन करने के बाद, सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें.
इसके बाद अपने स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन पत्र जमा करें व एक पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर प्रिंट लेकर रख लें.
उम्मीदवार अपने GATE Scorecard की मदद से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में पोस्ट ग्रेजुएट या डॉक्टरेट एडमिशन पा सकेंगे. किसी भी अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)