ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT JAM 2023 Result: आईआईटी गुवाहाटी ने जारी किया IIT JAM रिजल्ट, ऐसे करें चेक

IIT JAM 2023 Result: इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी, 2023 को किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IIT JAM 2023 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने आज 22 मार्च, 2023 को IIT JAM 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थें, वे IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी, 2023 को किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले, IIT गुवाहाटी ने JAM आंसर की जारी की थी और उम्मीदवारों से 24 फरवरी से 26 फरवरी तक JAM की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया था. JAM रिजल्ट देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी ई-मेल आईडी, नामांकन आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा.

परीक्षा में शामिल छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्कोरकार्ड 3 अप्रैल, 2023 को उपलब्ध होगा, इसके बाद 11 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2023 तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

IIT JAM 2023 Result: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं.

  • अब होम पेज पर उपलब्ध IIT JAM 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT JAM 2023: यहां मिलेगा दाखिला

JAM 2023 स्कोर का उपयोग NITs, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, SLIET सहित विभिन्न CFTIs द्वारा 2300 से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए किया जाता है. इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानाकारी के लिए उम्मीदवार IIT JAM की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×