रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने RRB JE Answer Key जारी कर दी है. उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.com पर जाकर ‘आंसर की’ देख सकते हैं. अगर उन्हें किसी जवाब को लेकर कंफ्यूजन है तो वे इसके लिए आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. इसका लिंक भी वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर छपे नोटिस के मुताबिक, 11 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक आंसर की देख सकते हैं. इसी जवाब को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों को 50 रुपए शुल्क के रूप में देने होंगे.
RRB JE: 13,487 पदों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा
रेलवे में जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer), सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के कुल 13,487 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई.
RRB JE Answer Key: इस तरह दर्ज करें आपत्ति
- सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.com पर जाएं.
- यहां दाईं तरफ आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके साथ ही आपको ऑब्जेक्शन का नोटिस भी दिखाई देगा.
- आंसर की के लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और जरूरी जानकारी भरकर लॉग इन करें.
- अपना जवाब मिलाएं और आपत्ति होने पर ऑब्जेक्शन पर क्लिक करें.
उम्मीदवार एक समय पर एक ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
RRB के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए 2 स्टेज में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाती है. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों की डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)