ADVERTISEMENTREMOVE AD

JAC 10th Result 2019:लड़कियों से आगे रहे लड़के,70.77% स्टूडेंट पास

आज 10वीं का रिजल्ट आने के बाद बस 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट रह गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने आज 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल 10वीं की परीक्षा में 70.77 प्रतिशत स्टूडेंट ने सफलता पाई है. इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग की प्रिया राज ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ JAC Board 10th की परीक्षा में टॉप किया है. झारखंड 10th Board में लड़कों का रिजल्ट लड़कियों से बेहतर गया है. 72.99 प्रतिशत लड़के और 68.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं.

जिन स्टूडेंट ने 10वीं की परीक्षा दी थी, वे अपना JAC 10th Result ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in, jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर देख सकते हैं. झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 20 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी और 9 मार्च तक चली थी. इस साल Jharkhand Board 10th की परीक्षा में करीब 4.5 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे.

इस बार 10वीं की परीक्षा के लिए राज्य में कुल 1395 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. झारखंड बोर्ड 12वीं के कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है. आज 10वीं का रिजल्ट आने के बाद बस 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट रह गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JAC 10th Result 2019: इस तरह करें चेक

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर JAC Results का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें.
  • यहां अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
0

यहां भी चेक कर सकते हैं Jharkhand Board 10th Result

JAC की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट अपना रिजल्ट indiaresults.com और examresults.net पर भी चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानें कैसा रहा पिछले साल 10वीं का रिजल्ट

पिछले साल JAC 10th Result, 12 मई को जारी किया गया था. साल 2018 में 59.48% स्टूडेंट मैट्रिक परीक्षा में सफल हुए थे. 10वीं की परीक्षा 208701 लड़कों और 219688 लड़कियों ने दी थी, उनमें 128959 यानी 61.79% लड़के और 125871 यानी 57.29% लड़कियां पास हुई थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×