ADVERTISEMENTREMOVE AD

JAC Class 12th Result 2020: झारखंड बोर्ड आज जारी करेगा नतीजे

11 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली JAC कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले कुल 2,34,363 परीक्षार्थी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इंटर के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी करेगा. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो रिजल्ट जारी होने पर इसे जैक की वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in से देख सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली JAC कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले कुल 2,34,363 परीक्षार्थी है. इसमें साइंस संकाय में 76585 कॉमर्स में 28515 और आर्ट्स में 129263 परीक्षार्थी है. यें परीक्षा कुल 470 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. जेएसी रिजल्ट आमतौर पर मई में घोषित किए जाते हैं, हालांकि, इस साल कोरोना वायरस के मामलों में तेजी के कारण इसमें देरी हुई है.

0

Jharkhand JAC 12th रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in / jacresults.com पर लॉगऑन करें.
  • झारखंड 12 वीं परिणाम 2020 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना परीक्षा रोल नंबर और वेबसाइट पर पूछे गए अन्य विवरण दर्ज करें.
  • वेबसाइट पर अपना विवरण सत्यापित करें.
  • झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • अपने परिणाम डाउनलोड करें या आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें पिछले साल अलग-अलग स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए गए थे, लेकिन इस बार एक साथ झारखंड के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. पिछले साल साइंस में 57% और कॉमर्स में 70.4% पास हुए थे. साइंस और कॉमर्स दोनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस कारण से रिजल्ट जारी करने में हुई देरी

झारखंड बोर्ड (JAC) 12वीं की परीक्षाएं वैसे तो 28 फरवरी 2020 को समाप्त हो गई थीं और झारखण्ड काउंसिल ने 20 मार्च 2020 से कॉपियों के मूल्यांकन की भी तैयारी कर ली थी लेकिन तभी कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हो जाने के कारण मूल्यांकन के कार्य को स्थगित कर देना पड़ा. अंत में मूल्यांकन का कार्य 28 मई 2020 से शुरू हो पाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×