ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jamia, AMU: हर कोर्स में नहीं CUET के जरिए दाखिला

Amu Admission form out: जामिया में भी हर कोर्स में नहीं cuet से दाखिले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन अब कॉमन यूनिवर्सिटी इन्ट्रेंस टेस्ट यानी CUET से दाखिले होते हैं लेकिन कुछ यूनिवर्सिटी हैं जहां अब भी अलग टेस्ट होते हैं. पिछले सप्ताह जामिया मिलिया इस्लामिया की एकेडमिक परिषद की बैठक हुई थी. इसमें तय किया गया कि यूनिवर्सिटी अपने सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश CUET से नहीं देगी. आने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए जामिया खुद की प्रवेश परीक्षा कराएगी. मार्च महीने के अंत में आ सकते हैं एडमिशन फॉर्म .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया में पिछले साल किन कोर्स में CUET से दाखिला?

आपको बता दें पिछले वर्ष शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए भी जामिया ने CUET में अपने कुछ चुनिंदा कोर्स ही शामिल किए थे. पिछले वर्ष CUET के जरिए छात्र BA हॉनर्स इकनॉमिक्स (economics), हिंदी (hindi), संस्कृत (sanskrit), फ्रेंच (French), स्पेनिश (Spanish), हिस्ट्री (history) और BSc इन बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) तथा बी वोक. सोलर एनर्जी (B voc solar energy) जैसे लगभग दस कोर्स में दाखिला ले सकते थे.

AMU: हर कोर्स के लिए नहीं CUET

अलीगढ़ मुस्लिम यूनवर्सिटी ने भी 15 फरवरी यानी बुधवार से अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पिछले वर्ष की तरह इस साल भी यूनिवर्सिटी ने कुछ चुनिंदा कोर्स को ही CUET के लिए चुना है. इस साल भी छात्र CUET से BSc (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस, BA (ऑनर्स / रिसर्च) - कला संकाय, BA (ऑनर्स / रिसर्च) - सामाजिक विज्ञान संकाय, बीवीओसी , प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, बीवीओसी - पॉलिमर एंड कोटिंग टेक्नोलॉजी, और बीवीओसी - फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी जैसे चुनिंदा कार्यक्रम में ही दाखिला ले पाएंगे. एएमयू के प्रोफेसर शफी किदवई ने कहा है- "अभी के लिए, हमने CUET के लिए कुछ चुनिंदा पाठ्यक्रमों को ही चुना है. इनके लिए AMU की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UGC ने CUET को बताया अनिवार्य

UGC द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पिछले साल CUET की शुरुआत की गई थी. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी CUET को सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए अनिवार्य रखा गया है.आपको बता दें कि UGC प्रमुख एम जगदीश कुमार ने कहा है कि- "सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए सभी स्नातक कार्यक्रमों के लिए CUET को अपनाना अनिवार्य है. हालांकि JMI और AMU ने अभी तक इसे नहीं अपनाया है. बाकी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए CUET फॉर्म 9 फरवरी को ही आ चुके हैं. 12 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×