जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने बुधवार (24 मई) को सिविल सर्विसेज कोचिंग प्रोग्राम 2023 की तैयारी के लिए आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) की प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. उम्मीदवारों के पास अब आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर आवेदन करने के लिए 5 जून तक का समय है.
18 जून को होगी परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू हुई थी. आवेदन पत्र में संशोधन के लिए छह जून को पोर्टल फिर से खुलेगा. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, प्रवेश परीक्षा 18 जून को होगी. सामान्य अध्ययन (ऑब्जेक्टिव टाइप) का पेपर होगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर टू (निबंध) दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा.
कब आएंगे नतीजे?
लिखित परीक्षा के परिणाम की संभावित तिथि 18 जुलाई है और इंटरव्यू की संभावित तिथि 22 जुलाई से 12 अगस्त है. अंतिम परिणाम 10 अगस्त को जारी किए जाने की संभावना है. प्रवेश पूरा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है. वेटिंग लिस्ट का पंजीकरण अभ्यर्थियों की परीक्षा 24 से 25 अगस्त तक होगी. वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों का प्रवेश 28 अगस्त को होगा, जिसके बाद 31 अगस्त को कक्षाओं के लिए ओरिएंटेशन आयोजित किया जाएगा.
कहां-कहां आयोजित होगी परीक्षा
यह प्रवेश परीक्षा देश भर में 10 केंद्रों - दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु, मलप्पुरम (केरल) में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा का कैसा होगा पैटर्न?
लिखित परीक्षा में यूपीएससी के मॉडल (केवल अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू में) पर सामान्य अध्ययन (केवल ऑब्जेक्टिव टाइप) शामिल होगा और उम्मीदवार की जनरल अवेयरनेस, क्रिटिकल थिंकिंग, लॉजिकल थिंकिंग, रीजनिंग और कॉम्प्रेशन का परीक्षण करने के लिए अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू में निबंध लेखन और और लिखित कम्युनिकेशन शामिल है. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी और हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.
कब शुरू होगी टेस्ट सीरीज?
टेस्ट सीरीज प्रीलिम्स जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी और टेस्ट सीरीज मेन जून 2024 से सितंबर 2024 के दौरान आयोजित की जाएगी. 100 सीटें उपलब्ध हैं और हॉस्टल आवास अनिवार्य है.
MCQ टेस्ट पेपर के आधार पर केवल टॉप 800 छात्रों के निबंधों का मूल्यांकन किया जाएगा. आवेदन शुल्क 950 रुपये + एप्लीकेबल बेसिक चार्ज है.
UPSC 2022 में JMI RCA का जलवा
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार (23 मई) को सिविल सेवा 2022 परीक्षा के नतीजे जारी किये थे. इसमें एक बार फिर जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की आवासीय कोचिंग एकेडमी (RCA) में ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले 23 उम्मीदवारों का यूपीएससी 2022 में चयन हुआ है.
JMI के चयनित 23 उम्मीदवारों में से कुछ को IAS और IPS काडर मिलने की उम्मीद है जबकि बाकी उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग और च्वाइस के अनुसार IRS, ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस, IRTS और ग्रुप-A की अन्य संबद्ध सेवाएं मिलने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)