ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Advanced 2021 के एडमिट कार्ड आज जारी होंगे, जानें परीक्षा दिशानिर्देश

JEE Advanced Admit Card 2021: IIT JEE की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

JEE Advanced Admit Card 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT खड़गपुर आज 25 सितंबर, 2021 को जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2021 (JEE Advanced Admit Card 2021) जारी करेगा. जो उम्मीदवार IIT JEE परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे IIT JEE की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहले सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक (पेपर -1) और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे (पेपर -2) होगा, दोनों पेपर में बैठना अनिवार्य हैं. जेईई मेन 2021 को पास करने वाले लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस 2021 में बैठने के पात्र होंगे.

JEE Advanced Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड

  • IIT JEE की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • एडमिट कार्ड की जांच करें और डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद छात्र अपना नाम, जेईई एडवांस 2021 रोल नंबर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जन्म तिथि समेत अन्य डिटेल की जांच कर लें. बता दें जेईई एडवांस्ड के माध्यम से, आईआईटी में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Advanced 2021: महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

  • छात्रों को जेईई एडवांस सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध आईडी प्रूफ लाना होगा.

  • परीक्षा हॉल में छात्रों को पारदर्शी बोतल में पीने का पानी व पेन, पेंसिल लाने की अनुमती होगी.

  • परीक्षा हॉल में घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन समेत अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति नहीं होगी.

  • छात्रों के लिए COVID-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, छात्र अपने साथ 50 मिलीलीटर वाली हैंड सैनिटाइजर की पारदर्शी बोतल में ला सकते हैं.

  • छात्रों को अंगूठी, ब्रेसलेट, झुमके, नाक की पिन, चेन / हार, लटकन, बैज, ब्रोच, बड़े बटन वाले कपड़े जैसी कोई चीन नहीं पहननी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×