जेईई एडवांस्ड 2021 (JEE Advanced Results 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही फाइनल आंसर की भी रिलीज कर दी गई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में दाखिले के लिए किए जाने वाले इस एग्जाम का रिजल्ट, कट-ऑफ के साथ jeeadv.ac.in पर देखा जा सकता है.
कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ चेक किया जा सकता है.
रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
jeeadv.ac.in की वेबसाइट पर जाएं
JEE Advanced 2021 Result के लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद आपको नए टैब में डायरेक्ट किया जाएगा
यहां अपना JEE Advanced रोल नंबर, फोन नंबर और जन्मतिथि डालें
अपना रिजल्ट देखने के बाद डाउनलोड कर लें
आगे के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं
मृदुल अग्रवाल ने किया टॉप
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने टॉप (AIR 1) किया है. अग्रवाल ने फरवरी में जेईई मेन में 99.999 पर्सेंटाइल और मार्च में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए थे.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर ने 3 अक्टूबर 2021 को जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा आयोजित की थी.
जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए क्वॉलीफाई करने के लिए कैंडिडेट्स को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के तीन विषयों में से हर एक में न्यूनतम 10% स्कोर करना होगा, साथ ही तीनों में कुल 35% अंक प्राप्त करने होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)