ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Advanced 2023 का रिजल्ट जारी, हैदराबाद का रहा दबदबा, वीसी रेड्डी ने किया टॉप

JEE Advanced परीक्षा में कुल 1 लाख 83 हजार छात्रों ने भाग लिया था जिसमें से 43 हजार 773 छात्र क्वलीफाई हुए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी हो चुका है. हैदराबाद जोन से वीसी रेड्डी ने इस बार पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 360 में से 341 अंक हासिल किए. जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की महिला टॉपर भी हैदराबाद जोन से ही हैं. 360 में से 298 अंक हासिल कर नयकांती नागा भाव्या श्री महिलाओं में पहले स्थान पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षा में कुल 1 लाख 83 हजार छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें से 43 हजार 773 छात्र क्वलीफाई हुए हैं. इसमें करीब 36 हजार लड़के और साढ़े 7 हजार लड़कियां हैं. इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा में 13 विदेशी छात्र भी सफल हुए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

जेईई मेन 2023 में कई टॉपर्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया

  • वविला चिदविलास रेड्डी- AIR 1, 100 पर्सेंटाइलर

  • रमेश सूर्य थेजा- AIR 2, 100 पर्सेंटाइलर

  • ऋषि कालरा- AIR 3, 100 पर्सेंटाइलर

  • राघव गोयल- AIR 4, 100 पर्सेंटाइलर

  • बिकिना अभिनव चौधरी- AIR 7, 100 पर्सेंटाइलर

  • मलय केडिया- AIR 8, 100 पर्सेंटाइलर

गाजियाबाद के मलय केडिया ने हासिल की आठवीं रैंक

मलय केडिया की जेईई मेन 2023 में ऑल इंडिया रैंक आठवीं हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मलय उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. उन्होंने सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल गाजियाबाद में रेगुलर क्लास के साथ कोचिंग करते हुए JEE परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×