JEE Advanced AAT 2023 result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी 24 जून, 2023 को जेईई एडवांस एएटी 2023 (JEE Advanced AAT 2023) का परिणाम जारी करेगा. जो उम्मीदवार आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2023 की परीक्षा में उपस्थित हुए थें, वें अपना रिजल्ट आईआईटी जेईई की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) परीक्षा 21 जून 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JEE Advanced AAT 2023 result: ऐसे करें चेक
सबसे पहले आईआईटी जेईई की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस एएटी 2023 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
परिणाम चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
बता दें जेईई एडवांस एएटी के लिए पंजीकरण 18 जून से शुरू होकर 19 जून, 2023 को समाप्त हुए थें. कट-ऑफ से ऊपर अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा. सीटों का आवंटन पूरी तरह से जेईई (एडवांस्ड) 2023 और बी.आर्क में श्रेणी-वार अखिल भारतीय रैंक के आधार पर होगा. कार्यक्रम केवल उन्हीं उम्मीदवारों को पेश किया जाएगा जो एएटी में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)