ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Main की अप्रैल में होने वाली परीक्षा टली, NTA ने की घोषणा

JEE मेन 2021 के अप्रैल सेशन की परीक्षाएं- 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थीं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल में होने वाली JEE मेन की परीक्षाओं को टाल दिया है. बीटेक कैंडिडेट्स के लिए ये परीक्षा 27 से 30 अप्रैल के बीच होनी थी. NTA ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा टालने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने बयान में NTA ने लिखा, “कोरोना महामारी के मौजूदा हालात और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, JEE मेन अप्रैल सेशन को टालने का फैसला लिया गया है.”

“छात्रों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान वो परीक्षाओं के लिए अच्छे से तैयारी करें. वो NTA अभ्यास ऐप पर प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.”
NTA

केंद्रीय शिक्षा मंत्री, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर लिखा, “कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, मैंने NTA को JEE मेन का अप्रैल सेशन टालने की सलाह दी थी. मैं ये फिर कहना चाहूंगा कि छात्रों की सुरक्षा और उनका अकैडमिक करियर शिक्षा मंत्रालय और मेरी प्राथमिकता है.”

0

शिक्षा मंत्री ने लिखा कि परीक्षा की अगली तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा, और परीक्षाओं से कम से कम 15 दिन पहले किया जाएगा.

JEE मेन 2021 के अप्रैल सेशन की परीक्षाएं- 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थीं.

JEE मेन 2021 के दो सेशन पूरे हुए

JEE मेन 2021 के दो सेशन पूरे हो चुके हैं. पहला सेशन फरवरी में 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित हुआ था, जिसमें 6,20,976 छात्र शामिल हुए थे. वहीं दूसरा सेशन 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित हुआ था, जिसमें 5,56,248 छात्र शामिल हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×