JEE Mains Result 2024 declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 का रिजल्ट (JEE Main 2024 Session 2 Result) जारी कर दिया है. जो छात्र जेईई अप्रैल सत्र की परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. जेईई मेन रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JEE Main 2024 season 2 result declared: ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
सबसे पहले एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर जेईई मेन्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अब आपकी स्क्रीन पर स्कोरकार्ड आ जाएगा.
इसके बाद कैंडिडेट्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं
अब उम्मीदवार रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें.
अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
जेईई मेन्स 2024 के सेशन-2 एग्जाम कब हुआ
एनटीए ने जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024 के बीच देश के 319 शहरों और देश के बाहर 22 शहरों में आयोजित की गई थी. एजेंसी ने सत्र 2 परीक्षा की आंसर की 12 अप्रैल को जारी की थी, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 14 अप्रैल 2024 थी. इसके बाद जेईई मेन सत्र 2 का फाइनल आंसर-की जारी की गई.
JEE Main 2024 season 2 toppers list: जेईई मेन्स सत्र 2 की परीक्षा में 56 उम्मीदवारों को रिजल्ट 100 फीसदी रहा
गजारे नीलकृष्ण निर्मलकुमार (महाराष्ट्र)
दक्षेश संजय मिश्रा (महाराष्ट्र)
आरव भट्ट (हरियाणा)
आदित्य कुमार (राजस्थान)
हुंडेकर विदित (तेलंगाना)
मुथावरपु अनूप (तेलंगाना)
वेंकट साई तेजा मदिनेनी (तेलंगाना)
चिंटू सतीश कुमार (आंध्र प्रदेश)
रेड्डी अनिल (तेलंगाना)
आर्यन प्रकाश (महाराष्ट्र)
मुकुंठ प्रतीश एस (तमिलनाडु)
रोहन साई पब्बा (तेलंगाना)
श्रीयश मोहन कल्लूरी (तेलंगाना)
केसम चन्ना बसव रेड्डी (तेलंगाना)
मुरीकिनाती साई दिव्य तेजा रेड्डी (तेलंगाना)
मुहम्मद सुफियान (महाराष्ट्र)
शेख सूरज (आंध्र प्रदेश)
माकिनेनी जिष्णु साई (आंध्र प्रदेश)
ऋषि शेखर शुक्ल (तेलंगाना)
थोटामसेट्टी निकिलेश (आंध्र प्रदेश)
अन्नारेड्डी वेंकट तनीष रेड्डी (आंध्र प्रदेश)
हिमांशु थालोर (राजस्थान)
थोटा साई कार्तिक (आंध्र प्रदेश)
तव्वा दिनेश रेड्डी (तेलंगाना)
रचित अग्रवाल (पंजाब)
वेदांत सैनी (चंडीगढ़)
अक्षत चपलोत (राजस्थान)
पारेख विक्रमभाई (गुजरात)
शिवांश नायर (हरियाणा)
प्रियांश प्रांजल (झारखंड)
प्रणवानन्द सजी
हिमांशु यादव (उत्तर प्रदेश)
प्रथम कुमार (बिहार)
सानवी जैन (कर्नाटक)
गंगा श्रेयस (तेलंगाना)
मुरासानी साई यशवन्त रेड्डी (आंध्र प्रदेश)
शायना सिन्हा (दिल्ली)
माधव बंसल (दिल्ली)
पॉलिसेट्टी रितेश बालाजी (तेलंगाना)
विशारद श्रीवास्तव (महाराष्ट्र)
साइनावनीत मुकुंद (कर्नाटक)
तान्या झा (दिल्ली)
थमतम जयदेव रेड्डी (तेलंगाना)
कनानी हर्षल भरतभाई (गुजरात)
यशनील रावत (राजस्थान)
ईशान गुप्ता (राजस्थान)
अमोघ अग्रवाल (कर्नाटक)
इप्सित मित्तल (दिल्ली)
मावुरु जसविथ (तेलंगाना)
भावेश रामकृष्णन कार्तिक (दिल्ली)
पाटिल प्रणव प्रमोद (महाराष्ट्र)
डोरिसाला श्रीनिवास रेड्डी (तेलंगाना)
अर्चित राहुल पाटिल (महाराष्ट्र)
अर्श गुप्ता (दिल्ली)
श्रीराम (तमिलनाडु)
आदेशवीर सिंह (पंजाब)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)