JEE Main 2024 Admit Card: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2024) सेशन 1 पेपर 1 का आयोजन 27 जनवरी 2024 से शुरू होना है, जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं वें अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड कभी भी जारी कर सकता हैं. एडमिट कार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemainnta.ac.in पर जारी किये जाएंगे जहां उम्मीदवार डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे.
JEE Main Admit Card 2024: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
जेईई मेन पेपर 1 एडमिट कार्ड उनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemainnta.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर डमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अब पेज पर एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर आ जायेगा.
इसे डाउनलोड करें व इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
JEE Main Admit Card Session 1 2024: पेपर 1 एग्जाम तिथि
एनटीए की ओर से जेईई मेन पेपर 1 एग्जाम के सेशन 1 के लिए डेट्स की घोषणा पहले ही कर दी गयी है. शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन पेपर 1 का आयोजन 27, 29, 30, 31 जनवरी 2024 और 1 फरवरी 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)