ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Main 2022: जेईई मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जल्द जारी होगी

JEE Main Session 2 Exam: जेईई मेन सत्र 2 का आयोजन 21 से 30 जुलाई 2022 तक होना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

JEE Main 2022 Admit card and Exam City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेंस सेकेंड सेशन परीक्षा (JEE Main 2022 Admit Card Session 2) के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना रोल नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. उम्मीदवार को एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही परीक्षा हॉल जाना होगा. एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के अनुसार, जेईई मेन एडमिट कार्ड आने वाले दो से तीन दिन में कभी भी जारी किये जा सकते है. एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एनटीए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर की स्लिप जारी करेगा. इस स्लिप में परीक्षा केंद्र स्थल, शहर, परीक्षा का समय, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा की तारीख आदि से संबंधित जानकारी होगी. जेईई मेन सत्र 2 का आयोजन 21 से 30 जुलाई 2022 तक होना है.

0

जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक की होगी. जेईई मेन 2022 सत्र 2 का पंजीकरण 12 जुलाई, 2022 को समाप्त हुआ था. इससे पहले जेईई मेन 2022 पहले सत्र की परीक्षा 23 जून से 30 जून 2022 तक हुई थी. जिसके लिए बीई एवं बीटेक पेपर 1 का रिजल्ट 11 जुलाई को घोषित किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NTA JEE Main 2022 admit card phase 2: ऐसे करें डाउनलोड

  • जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • अब होम वेब पेज पर "जेईई मेन 2022 सत्र 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें" वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन संख्या, जन्म तिथि व पिन दर्ज करें.

  • जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • एडमिट कार्ड पर दर्ज डिटेल चेक कर डाउनलोड करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Main 2022 Session 2: महत्वपूर्ण तारीख

  • जेईई मेन्स सत्र 2 के पंजीकरण 11 जुलाई, 2022 से फिर शुरू हुए.

  • जेईई मेन्स जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2022 रात 11:00 बजे तक.

  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2022 रात 11:50 बजे तक.

  • जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×