KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग कैटेगरी के 13404 पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से शुरू होगी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2022 रखी गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को देश भर में मौजूद किसी भी केंद्रीय विद्यालय में नियुक्ति किया जा सकता है.
KVS Recruitment 2022: इन पदों पर होंगी भर्ती
टीचिंग के पद
PRT
TGT
PGT
असिस्टेंट प्रिंसिपल
नॉन-टीचिंग के पद
लाइब्रेरियन
फाइनेंस ऑफिसर
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)
सेक्शन ऑफिसर (ASO)
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (UDC)
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC)
हिंदी ट्रांस्लेटर
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II
आवेदन शुल्क
UR / OBC / EWS: Rs. 1000/-
SC / ST / PWD: Nil
Payment Mode: ऑनलाइन
शैक्षिक योग्यता
पीआरटी- प्राइमरी स्कूल में टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों को डीएड/जेबीटी/बीएड करने के साथ सीटीईटी भी पास होना चाहिए.
टीजीटी- बीएड करने के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए.
पीजीटी- पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित की गई है. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष, ग्रेजुएट टीचर और लाइब्रेरियन पद के लिए 35 वर्ष और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी.
KVS Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)