ADVERTISEMENTREMOVE AD

MHT-CET 2021: महाराष्ट्र सीईटी की 3 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित

MHT CET 2021 exams: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने 3 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

MHT CET 2021 exams: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ने अपनी परीक्षा की तारीखों में कुछ बदलाव किया हैं. बदलाव की मुख्य वजह JEE एडवांस 2021 के साथ परीक्षाओं की तारीखों का क्लैश होना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने 3 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया है. इस संबध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है जो cetcell.mahacet.org पर देख सकते हैं.

नोटिस के अनुसार, 3 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा अब 8 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. बता दें एमएचटी सीईटी 2021 (MHT CET 2021) बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी / बी प्लानिंग, मास्टर्स ऑफ एजुकेशन, बैचलर ऑफ एजुकेशन और मास्टर्स ऑफ एजुकेशन, बैचलर ऑफ लॉ और बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन को स्थगित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रवेश पत्र जारी

अन्य प्रवेश परीक्षाओं के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सितंबर और अक्टूबर के महीने में होने वाली अलग-अलग परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

226 केंद्रों पर आयोजित होगी यें परीक्षा 

महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट राज्य के 226 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को कोविड-19 के सभी दिशा- निर्देशों का पालन करना होगा. इस साल महाराष्ट्र सीईटी 2021 की परीक्षा के लिए 8,55,869 छात्रों ने आवेदन किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×