महाराष्ट्र बोर्ड की एचएससी (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को अपने एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी और सभी जरूरी सामान को एक जगह रखने की सलाह दी जाती है. बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले हम आपको बता रहे हैं कुछ जरूरी बातें, जिन्हें महाराष्ट्र बोर्ड के छात्रों का जानना जरूरी है.
महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 12 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी. एसएससी ( कक्षा 10) की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षा के लिए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर एजुकेशन ने 21 जनवरी को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए थे.
Maharashtra Board Exam 2020: छात्र ना ले जाएं ये सामान
बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की पर्ची (स्लिप), मोबाइल फोन या गैजेट्स साथ लेकर ना जाएं.
MSBSHSE HSC Board Exam 2020: फ्री में ही मिलते हैं एडमिट कार्ड
महाराष्ट्र बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड छात्रों को स्कूल की ओर से बांटे जाते हैं. स्कूल प्रबंधन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उनमें मुहर लगाकर छात्रों को बांटता है.
Maharashtra Board Exam Date Sheet 2020: कक्षा 12 का एग्जाम शेड्यूल
Maharashtra Board Exam 2020:
महाराष्ट्र बोर्ड के मुताबिक, छात्र का एडमिट कार्ड खोने या खराब होने की स्थिति में डुप्लीकेट प्रवेश पत्र स्कूल की ओर से दिया जाएगा. हालांकि डुप्लीकेट एडमिट कार्ड में स्कूल का लाल रंग से मुहर लगाना जरूरी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)