महाराष्ट्र बोर्ड को 12वीं क्लास के नतीजे आज 10 जून को जारी करने थे, लेकिन अब इन नतीजों का ऐलान आज नहीं किया जाएगा. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बताया जा रहा है कि रिजल्ट की घोषणा में देरी हुई है क्योंकि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अभी भी अधूरा है.
पहले उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को महाराष्ट्र HSC, SSC रिजल्ट 2020 की घोषणा 10 जून तक करने का निर्देश दिया था.
राज्य सरकार पहले 10 जून को रिजल्ट जारी करने पर सहमत हुई थी, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2020 की घोषणा में देरी होने के संकेत दिए हैं.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, MSBSHSE ने रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक तौर पर कोई तारीख घोषित नहीं की है. गायकवाड़ के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं को डाकघरों और केंद्रों से मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को भेजा गया था और सरकार 18 मई, 2020 से इस प्रक्रिया की निगरानी कर रही है.
मंत्री ने उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार के अनुसार बोर्ड जुलाई तक रिजल्ट की घोषणा करेगा. महाराष्ट्र बोर्ड ने हाल ही में भूगोल की परीक्षा रद्द कर दी थी और घोषणा की है कि छात्रों को औसत अंक दिए जाएंगे.
बता दें कि 9 जून को ही गुजरात बोर्ड और हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने दसवीं के नतीजों का ऐलान किया है. यूपी बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा भी इस महीने के अंत तक कर दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)