महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (MSBSHSE) ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) के नतीजे जारी कर दिए हैं. Class 12 Supplementary Result शुक्रवार 23 अगस्त को जारी किए गए. MSBSHSE 12वीं सप्लीमेंट्री के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जारी किए गए हैं. यहीं से स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा Higher Secondary Certificate के नतीजे mahresult.nic.in, mahahsscboard.maharashtra.gov.in, hscresult.mkcl.org पर भी चेक किए जा सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए HSC रोल नंबर की जरूरत होगी.
MSBSHSE HSC Result: इस तरह करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
- यहां रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करने पर HSC Result चुनें.
- अब अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरें और व्यू रिजल्ट पर क्लिक कर दें.
- रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकलवा लें.
MSBSHSE 12th 2019 का रिजल्ट
इस साल 1,28,914 स्टूडेंट ने महाराष्ट्र एचएससी सप्लीमेंट्री की परीक्षा दी थी. MSBSHSE ने ये परीक्षा जुलाई 2019 के महीने में आयोजित कराई थी. वहीं इसकी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 28 मई 2019 को जारी किया गया था जिसमें कुल 85.88 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे.
अलग-अलग स्ट्रीम की बात करें तो साइंस में 92.60 प्रतिशत, आर्ट्स में 76.45 प्रतिशत, कॉमर्स में 88.28 प्रतिशत और वोकेशनल स्ट्रीम में 78.93 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. महाराष्ट्र बोर्ड ने इस साल 12वीं की परीक्षा फरवरी-मार्च के महीने में कराई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)