ADVERTISEMENTREMOVE AD

School Reopen: महाराष्ट्र में दीवाली से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल

School Reopen: शिक्षा मंत्री गायकवाड़ ने कहा कि स्कूल वर्चुअल कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Maharashtra School Reopen: महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने कहा कि राज्य में दिवाली से पहले स्कूल नहीं खुलेंगे. बता दें महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है. राज्य में अब तक कोरोना के 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से लगभग 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार ने 16 मार्च को स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का ऐलान किया था. जिसके बाद 15 अक्टूबर से स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर दिशानिर्देश जारी किये है.

0

शिक्षा मंत्री गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने कहा कि स्कूल वर्चुअल कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं और शिक्षक कुछ क्षेत्रों में छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि, चुनौती शैक्षणिक वर्ष को समाप्त करने और छात्रों का आकलन करने का एक तरीका खोजने की है.

गायकवाड़ ने कहा, जब हम विभिन्न विकल्पों की खोज कर रहे हैं, तो यह स्पष्ट है कि स्कूल दिवाली से पहले नहीं खुलेंगे. राज्य के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा परिस्थितियों में स्कूलों को फिर से खोलना सवाल से बाहर है, क्योंकि महामारी खत्म होने का कोई संकेत नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) ने भी कहा कि उनका विभाग कॉलेजों को फिर से खोलने का इरादा नहीं करता है जब तक कि COVID-19 की स्थिति नियंत्रण में नहीं हो जाता है. उन्होंने कहा, जो छात्र विदेश में उच्च अध्ययन करना चाहते हैं, उनके लिए स्थिति गंभीर है, क्योंकि उनका भविष्य हमारे फैसले पर निर्भर करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×