ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Main 2021 के शेड्यूल का ऐलान आज शाम 6 बजे: शिक्षा मंत्री

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया है कि वह 16 दिसंबर को शाम 6 बजे JEE Main 2021 के शेड्यूल का ऐलान करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पोखरियाल ने 16 दिसंबर को ट्वीट कर कहा, ‘’JEE Main परीक्षा के संबंध में आपने जो रचनात्मक सुझाव साझा किए हैं उनके लिए आप सभी का धन्यवाद. हमने आपके सुझावों पर ध्यान दिया है. आज शाम 6 बजे मैं शेड्यूल, कितनी बार परीक्षा कराई जाएगी, इसका ऐलान करूंगा.’’ 

बता दें कि पोखरियाल ने गुरुवार को कहा था कि सरकार अगले साल से एक साल में चार बार JEE Main कराने के सुझावों पर कर रही विचार कर रही है जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि छात्र अलग-अलग परीक्षाओं के एक ही दिन होने या COVID-19 जैसी स्थिति की वजह से मौकों से वंचित न हो सकें.

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत में पोखरियाल ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main और मेडिकल परीक्षा NEET के लिए पाठ्यक्रम में किसी कमी की संभावना से इनकार किया था.

मंत्री ने कहा था कि JEE Main 2021 के लिए पाठ्यक्रम पहले जैसा ही रहेगा और एक प्रस्ताव का अध्ययन किया जा रहा है जिसके तहत छात्रों को 90 (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 30 -30 सवालों) में से 75 सवालों (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 25-25 सवालों) का जवाब देने का विकल्प मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×