मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अगस्त के महीने में जारी करेगा. NDTV की रिपोर्टस के मुताबिक 12वीं क्लास का रिजल्ट इस महीने जारी नहीं किया जाएगा, बल्कि अगले महीने जारी किया जाएगा.
वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 24 जुलाई की रात 8 बजे से भोपाल में लॉकडाउन लागू कर दिया जायेगा. जिसके चलते रिजल्ट पर संशय बना हुआ है. बता दें मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का कार्यालय भोपाल में स्थित है.
पिछले दिनों जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने हाल ही में 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि बोर्ड 12वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी कर सकता है. लेकिन नई जानकारी के मुतबाकि, मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड का रिजल्ट अगस्त के महीने में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑनलाइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर नतीजे देख पाएंगे.
मध्य प्रदेश बोर्ड ने पिछले साल 12वीं क्लास का रिजल्ट 15 मई को जारी किया था. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने में देरी हो गई है. 12वीं क्लास के कुछ एग्जाम कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दिए गए थे, जिन्हें 9 से 16 जून के बीच फिर से आयोजित किया गया.
ऐसा रहा 10वीं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट पिछले दिनों जारी किया. जिसमें 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बेहतर आया है. पिछले साल 10वीं क्लास का कुल पास प्रतिशत 61.32 फीसदी था, जबकि इस साल 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स में 60.09 फीसदी लड़के हैं, जबकि 65.87 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)