ADVERTISEMENTREMOVE AD

MPBSE MP Board: 10वीं, 12वीं की Compartment परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

MP Board Exams: एमपी बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में हुई थी. परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

MP Board Supplementary Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन छात्रों की एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में सप्लीमेंट्री आई है, वें ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 359 रुपये प्रति सब्जेक्ट निर्धारित की गई है. एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिजल्ट प्रतिशत

एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 फरवरी-मार्च में हुई थी. इस परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें कक्षा 12वीं के 6 लाख 97 हजार 880 छात्र थें, जिनका पास प्रतिशत 72.72 रहा. वहीं 10वीं के कुल 10 लाख 29 हजार 698 छात्र थें जिनका पास प्रतिशत 59. 54 फीसदी रहा.

MP Board 10th, 12th Supplementary Exams 2022: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट पर दिए गए "MP Board supplementary exam form" के लिंक पर क्लिक करें.

  • मांगी गई जानकारी सबमिट कर रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन जनरेट कर लें.

  • लॉग इन जनरेट होने के बाद फॉर्म को भरें.

  • अब रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें.

  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इतने छात्राें की आई सप्लीमेंट्री

कक्षा 12वीं में इस साल 96,751 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है. सप्लीमेंट्री परीक्षा 20 जून 2022 से शुरू होगी. वहीं 10वीं में 99 हजार 710 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है. सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 जून 2022 से शुरू होगी. परीक्षा में असफल रहे छात्रों के लिए म.प्र. राज्य ओपन बोर्ड से "रूक जाना नहीं" योजना के अन्तर्गत केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर उपलब्ध है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×