ADVERTISEMENTREMOVE AD

MPBSE Exams:MP बोर्ड ने जारी किया ‘रुक जाना नहीं’ योजना का शेड्यूल

10वीं और 12वीं के छात्र शेड्यूल को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश बोर्ड ने स्टेट ओपन स्कूल के ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10वीं और 12वीं के छात्र शेड्यूल को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 10वीं के एग्जाम्स 17 से 26 अगस्त 2020 तक होंगे. 12वीं के एग्जाम्स 17 से 31 अगस्त 2020 तक आयोजित किए जाएंगे.

0

फॉर्म

एमपीएसओएस के तहत परीक्षा देने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र अपना आवेदन 05 अगस्त 2020 तक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'रुक जाना नहीं' योजना का फायदा

दसवीं में फेल होने वाले छात्रों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने योजना तैयार की है, जिसका नाम है, रुक जाना नहीं. कोई स्टूडेंट 06 सब्जेक्ट में से दो या तीन विषयों में फेल हो जाता है तो वो इस योजना के तहत परीक्षा में बैठ सकता है.

बता दें कि रुक जाना नहीं योजना के तहत सत्र 2019-2020 की परीक्षा में 10वीं-12वीं के फेल स्टूडेंट्स को फिर से परीक्षा देकर, पास होकर आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षा शुल्क

एमपीएसओएस के तहत परीक्षा देने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को विषयों की संख्या के हिसाब से आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जैसे- हाई स्कूल सामान्य के एक विषय के लिए 605/-रु., दो विषय के लिए 1210/-रु., तीन विषय के लिए 1500/-रु., चार विषय के लिए 1760/-रु., पांच विषय के लिए 2010/-रु., और छ: विषय के लिए 2060/-रु. जमा करने होंगे. जबकि वहीँ हाई स्कूल के बीपीएल कार्डधारी एससी/एसटी महिला एवं 40% या इससे अधिक विकलांग छात्रों को एक विषय के लिए 415/-रु., दो विषय के लिए 835/-रु., तीन विषय के लिए 1010/-रु., चार विषय के लिए 1160/-रु., पांच विषय के लिए 1310/-रु., और छ: विषय के लिए 1360/-रु. जमा करने होंगे.

वहीं आवेदन शुल्क के रूप में हायर सेकंड्री सामान्य के एक विषय के लिए 730/-रु., दो विषय के लिए 1460/-रु., तीन विषय के लिए 1710/-रु., चार विषय के लिए 1960/-रु. और पांच विषय के लिए 2210/-रु., जबकि वहीँ बीपीएल कार्डधारी एससी/एसटी महिला एवं 40% या इससे अधिक विकलांग छात्रों को एक विषय के लिए 500/-रु., दो विषय के लिए 960/-रु., तीन विषय के लिए 1110/-रु., चार विषय के लिए 1260/-रु., और पांच विषय के लिए 1410/-रु. जमा करने होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×