MP Board 12th Result 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा.
जो छात्र एमपी बोर्ड 12वीं क्लास की इस परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर चेक कर पाएंगे. इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एमपीबीएसई मोबाइल एप के माध्यम से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.
MP Board Class 12th result 2021: रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं
अब होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां MPBSE Class 12 Result 2021 लिखा हो.
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
अब अपनी डिटेल दर्ज कर लॉगिन करें
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा
एमपीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.
बता दें इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल 2021 से शुरू होनी थीं, लेकिन कोविड -19 महामारी को देखते हुए परीक्षायें रद्द कर दी गई.
अब कक्षा 12वीं के छात्रों के रिजल्ट का मूल्यांकन कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त पांच विषयों में उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है. जो छात्र अपने कक्षा 12वीं के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा.
साल 2020 में जारी हुआ रिजल्ट
इससे पहले साल 2020 में एमपी बोर्ड कक्षा 12 के छात्रों के लिए सभी परीक्षाएं आयोजित कराने में कामयाब रहा और परीक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार किया थी. पिछले साल हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 8.5 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 68.81 फीसदी पास हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)