नीट यूजी (NEET UG 2020) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के पास कुछ फेक कॉल और मैसेज आ रहे हैं. जिसमें उम्मीदवारों से उनकी पर्सनल डिटेल्स पूछी जा रही है.
ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि इस प्रकार के कॉल्स NTA की ओर से नहीं की जा रही है. NTA कभी भी कॉल, SMS के माध्यम से किसी भी उम्मीदवार की पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगता है.
एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा, सभी उम्मीदवार जो NEET (UG) 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि NTA कॉल, SMS या ई-मेल के माध्यम से कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है. यदि ऐसी कोई कॉल या संदेश/ई-मेल प्राप्त होते हैं, तो कृपया कोई भी जानकारी साझा ना करें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ये भी कहा कि उम्मीदवारों से उनकी पर्सनल डिटेल्स पूछने के लिए एजेंसी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. एनटीए की तरफ से कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह है कि वे केवल वेबसाइटों पर उपलब्ध प्रामाणिक जानकारी- nta.ac.in, ntaneet.nic.in पर भरोसा करें.
बता दें, कोरोना वायरस के चलते NEET 2020 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)