ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET 2020: NTA ने छात्रों से फर्जी कॉल से सावधान रहने को कहा

एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नीट यूजी (NEET UG 2020) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के पास कुछ फेक कॉल और मैसेज आ रहे हैं. जिसमें उम्मीदवारों से उनकी पर्सनल डिटेल्स पूछी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि इस प्रकार के कॉल्स NTA की ओर से नहीं की जा रही है. NTA कभी भी कॉल, SMS के माध्यम से किसी भी उम्मीदवार की पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगता है.

एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा, सभी उम्मीदवार जो NEET (UG) 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि NTA कॉल, SMS या ई-मेल के माध्यम से कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है. यदि ऐसी कोई कॉल या संदेश/ई-मेल प्राप्त होते हैं, तो कृपया कोई भी जानकारी साझा ना करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ये भी कहा कि उम्मीदवारों से उनकी पर्सनल डिटेल्स पूछने के लिए एजेंसी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. एनटीए की तरफ से कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह है कि वे केवल वेबसाइटों पर उपलब्ध प्रामाणिक जानकारी- nta.ac.in, ntaneet.nic.in पर भरोसा करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, कोरोना वायरस के चलते NEET 2020 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×