नीट परीक्षा में छात्रों को अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चुनने की सुविधा दी गई है. कोरोना संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए अब अधिकांश छात्रों को प्रवेश परीक्षाएं देने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. ऐसे छात्र जो फॉर्म भर चुके हैं, उन्हें भी अपनी पसंद का परीक्षा का केंद्र चुनने का एक और अवसर दिया जाएगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को इस विषय में एक आधिकारिक सूचना जारी की. एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा, नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा केंद्र व परीक्षा के शहर का विकल्प भरकर ऑनलाइन फॉर्म जमा करा सकते हैं.
इसके लिए एनटीए ने वेबसाइट पर 31 मई तक का समय दिया है. छात्र यह जानकारी 31 मई शाम 5 बजे तक अपडेट कर सकते हैं. वहीं फीस 31 मई रात 11 बजकर 50 तक जमा कराई जा सकती है.
इस बात की जानकारी खुद मानव संसाधन विकास मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी दी है. मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "कोविड-19 महामारी के चलते नीट यूजी 2020 के उम्मीदवारों को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उसे ध्यान में रखकर मैंने NTA को सुझाव दिया था कि वे उम्मीदवारों को उनके एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने और परीक्षा केंद्र के लिए शहर का चयन करने के लिए एक आखिरी मौका दें."
बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कई स्टूडेंट्स अलग-अलग शहरों में फंसे हैं. इसलिए उम्मीदवारों और उनके पेरेंट्स ने एनटीए से अनुरोध किया था कि वे उनको परीक्षा केंद्र के लिए शहरों का चयन करने दें. नीट यूजी 2020 के आवेदन भरने वाले उम्मीदवार ntaneet.nic.in पर जाकर अपनी ऑनलाइन एप्लीकेशन को अब 31 मई तक एडिट कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)