ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET UG 2022: नीट यूजी रजिस्‍ट्रेशन की तारीख बढ़ी, 20 मई तक कर पाएंगे आवेदन

NEET UG 2022: नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई को 543 शहरों में किया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

NEET 2022 Registration: नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट अंडरग्रेजुएट या (NEET UG 2022) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन अब तक नहीं कर पाएं वें आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से 20 मई तक आवेदन कर सकते है. बता दें कि इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई थी. नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई को 543 शहरों में किया जाएगा. परीक्षा 13 भाषाओं में पेन पेपर मोड में होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डायरेक्‍टर जनरल ऑफ आर्म्‍ड फोर्सेज मेडिकल सर्व‍िस (AFMS) के अनुरोध के बाद आवेदन की तारीखें आगे बढ़ाई गई हैं. इस साल से जो छात्र AFMC मेडिकल कॉलेज से BSc नर्स‍िंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्‍हें भी नीट यूजी परीक्षा 2022 देनी होगी.

0

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जो महिला उम्‍मीदवार AFMS संस्‍थानों में B.Sc. (नर्स‍िंग) कोर्स 2022 में एडमिशन लेना चाहती हैं, उन्‍हें https://neet.nta.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन NEET (UG)–2022 फॉर्म भरना होगा. AFMS संस्‍थानों बारे में जानने के लिए छात्रों को joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET 2022: NEET UG परीक्षा के लिए ऐसे अप्लाई करें

  • उम्मीदवारों को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.

  • होमपेज पर, 'एनईईटी यूजी 2022 के लिए पंजीकरण' वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • 'नये पंजीकरण' पर क्लिक करें या अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें.

  • एनईईटी आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

  • NEET 2022 आवेदन सबमिट करें.

  • भविष्य के लिए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर प्रिंट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA की वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in चेक कर सकते है. इसके अलावा छात्र NEET UG 2022 से संबंधित जानकारी के लिए इस फोन नंबर 011-40759000 या ईमेल neet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×