ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET, JEE की परीक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम के बाद हो,CM ने दिया सुझाव

सीएम ने जिन परीक्षाओं की तारीखों में संशोधन के सुझाव दिये है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने सुझाव दिया है कि देश उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट, जेईई, क्लैट जैसी परिक्षाओं का आयोजन राज्य में होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बाद आयोजित की जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने सुझाव दिया है कि देश उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट, जेईई, क्लैट जैसी परिक्षाओं का आयोजन राज्य में होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बाद आयोजित की जाए.

0

नीट, जेईई, क्लैट परीक्षाओं की तिथियां

सीएम ने जिन परीक्षाओं की तारीखों में संशोधन के सुझाव दिये है वे नीट, जेईई और क्लैट परीक्षाएं हैं. नीट परीक्षा का आयोजन करने वाली बॉडी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 22 मई को नोटिस जारी करते हुए परीक्षा तिथि की घोषणा की थी, जिसके अनुसार नीट परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई 2020 को आयोजित किया जाना है और नीट एडमिट कार्ड 15 दिन पूर्व यानि 11 जुलाई को जारी किये जाने हैं.

इसी प्रकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक अन्य नोटिस में जेईई मेन एग्जाम 2020 की तिथि 18 जुलाई से 23 जुलाई निर्धारित कर रखी है.

हालांकि, क्लैट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है और आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2020 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा में 12वीं परीक्षाओं का यें है स्टेटस

ओडिशा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं परीक्षाओं की तारीखों की बात करें तो काउंसिल ने लॉक डाउन के पूर्व परीक्षाओं के तिथियों के लिए टाइम टेबल जारी किया था, जिसके अनुसार परीक्षाओं का आयोजन 3 मार्च से 28 मार्च 2020 के आयोजित होनी थी.

हालांकि, कोरोना के बाद लागू हुए लॉकडाउन के चलते काउंसिल ने 20 मार्च को नोटिस जारी करते हुए घोषणा की थी कि 23 मार्च और उससे आगे की परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है,

जबकि 20 मार्च और 21 मार्च की परीक्षाओं को यथावत आयोजित किये जाने की घोषणा की गयी थी. इसके बाद फिलहाल न तो आडिशा राज्य सरकार और न ही काउंसिल की तरफ से 12वीं की बची परीक्षाओं की तिथियों के बारे में कोई भी घोषणा की गयी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×