NEET PG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी 2023 (NEET PG 2023) का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार अभ्यार्थी 27 जुलाई 2023 से एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल
शेड्यूल के अनुसार, नीट पीजी काउंसलिंग पंजीकरण 27 जुलाई से शुरू होगा और पहली सूची के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 01 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक समाप्त होगी. भुगतान विंडो रात 8 बजे बंद हो जाएगी. इसके बाद चॉइस फिलिंग विंडो 28 जुलाई से 02 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी और चॉइस लॉकिंग 02 अगस्त की दोपहर 3 बजे से शुरू होकर 2 अगस्त की रात 11:55 बजे तक चलेगी.
सीट आवंटन की प्रक्रिया 03 और 04 अगस्त को उपलब्ध होगी. पहली सीट आवंटन सूची का परिणाम 05 अगस्त को जारी होगा. उम्मीदवारों को 06 अगस्त को एमसीसी पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और 7 से 13 अगस्त के बीच सम्बन्धित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. इन उम्मीदवारों का सम्बन्धित संस्थानों को 14 से 16 अगस्त के बीच वेरिफिकेशन कर लेना होगा.
NEET PG Counselling 2023: राउंड 2 17 अगस्त से, राउंड 3 7 सितंबर से
राउंड 1 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद एमसीसी द्वारा राउंड 2 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 17 अगस्त से ओपेन की जाएगी. उम्मीदवारों को 21 अगस्त रजिस्ट्रेशन और 24 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग करनी होगी. इसके बाद राउंड 2 रिजल्ट 26 अगस्त को घोषित किए जाएंगे.
इसी प्रकार, राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 7 से 12 सितंबर तक और च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग 13 सितंबर तक होगी. इसके बाद नतीजे 16 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. सबसे आखिर में स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 28 से 30 सितंबर तक ओपेन होगी, जिसके नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)