ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET PG 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड आज हो सकते जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

NEET PG 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एक फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

NEET PG 2024 Admit Card: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आज 18 जून को नीट पीजी एडमिट कार्ड जारी कर सकता हैं. जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. नीट पीजी एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एक फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

23 जून को परीक्षा

नीट पीजी परीक्षा 23 जून को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इसके नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जा सकते हैं.

नीट पीजी एग्जाम पैटर्न 2024

नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी. नीट पीजी परीक्षा के 3 सेक्शन होंगे. प्रत्येक सेक्शन के लिए अनुभागीय समय होगा. इस परीक्षा में 800 अंकों के लिए कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET PG Admit Card 2024: नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

  • इसके बाद नीट पीजी 2024 सेक्शन या एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करें.

  • ऐसा करने के साथ ही नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब नीट पीजी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×