NEET PG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 27 जुलाई से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG) पीजी 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा हैं. जो उम्मीदवार नीट पीजी 2023 की परीक्षा में पास हुए हैं वें ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन कब से कब तक
शेड्यूल के मुताबिक राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त की दोपहर 12 बजे समाप्त होगी, जबकि भुगतान विंडो 1 अगस्त की रात 8 बजे तक खुली रहेगी. उम्मीदवार 28 जुलाई से 2 अगस्त की रात 11:55 बजे तक अपनी च्वाइस भर सकेंगे. वहीं, च्वाइस लॉकिंग 2 अगस्त की दोपहर 3 बजे से शुरू होकर 2 अगस्त की रात 11:55 बजे तक चलेगी.
सीट एलॉटमेंट नतीजे कब
शेड्यूल के मुताबिक सीट आवंटन की प्रक्रिया 3 से 4 अगस्त तक की जाएगी और राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 5 अगस्त को घोषित किया जाएगा.अभ्यर्थियों को 6 अगस्त को एमसीसी पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे. उनके पास 7 से 13 अगस्त तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करने का समय होगा. शामिल हुए उम्मीदवारों का सत्यापन 14 से 16 अगस्त तक किया जाएगा.
आपको बता दें कि नीट पीजी की काउंसलिंग देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)