NEET PG Result 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा AIQ सीटों के लिए NEET PG रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया गया है. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का परिणाम उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अखिल भारतीय 50% कोटा एमडी / एमएस / स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम (2022 प्रवेश सत्र) में प्रवेश के संबंध में मेरिट सूची जारी कर दी गई है. इसे एनबीईएमएस (NBEMS) वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
एआईक्यू कोटा के लिए कट ऑफ स्कोर सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 275, एससी / एसटी / ओबीसी के लिए 245, एससी / एसटी / ओबीसी श्रेणी के पीडब्ल्यूडी और यूआर-पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 260 हैं.
NEET PG Result 2022: ऐसे करें चेक
एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
अब होम पेज पर नीट पीजी रिजल्ट 2022 डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.
अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
NEET PG 2022 AIQ कोटा सीट व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 20 जुलाई, 2022 से उपलब्ध होगा. नीट पीजी 2022 परीक्षा 21 मई को 849 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1,82,318 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)