NEET 2024 Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. NTA ने OMR आंसर शीट और रिकॉर्ड किए गए रिस्पॉन्स की स्कैन की गई तस्वीरें भी जारी की हैं. परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स कल 31 मई रात 11:50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
NEET 2024 Answer Key Released: ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर NTA NEET UG 2024 आधिकारिक आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपकी आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
आंसर-की, की जांच करें और पृष्ठ डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए उसकी हार्ड कॉपी लेकर रख लें.
आपत्तियां दर्ज करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करना होगा. स्टूडेंट्स को प्रत्येक आपत्ति के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा. अब संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें. अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
कब आयोजित हुई परीक्षा
नीट यूजी परीक्षा 5 मई 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक देशभर के 571 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी. जिसके लिए कुल 4750 परीक्षा केंद्र बनाएं गए थे. सभी केंद्र में मिलाकर करीब 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)