ADVERTISEMENTREMOVE AD

RSMSSB: राजस्थान जूनियर इंजीनियर परीक्षा के एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

RSMSSB 2022: इस भर्ती के माध्यम से पीडब्ल्यूडी व डीएलबी में जूनियर इंजीनियर के 1,092 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

RSMSSB JE admit card 2022: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) आज बुधवार, 11 मई को जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना हैं वें RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से जलदाय विभाग, पीडब्ल्यूडी व डीएलबी में जूनियर इंजीनियर के 1,092 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग में 488, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 368 और स्वायत्त शासन विभाग में 236 जेईएन की भर्ती होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB), 18 मई को JE सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा, 19 मई को JE इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग परीक्षा और 20 मई को JE मैकेनिकल इंजीनियरिंग परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगी.

0

RSMSSB JE admit card 2022: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • फिर होम पेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं.

  • इसके बाद जूनियर इंजीनियर परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • यहां एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि समेत अन्य आवश्यक डिटेल दर्ज करें फिर ‘Get Admit Card’ पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवार RSMSSB Junior Engineer E-Admit Card 2022 डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित परीक्षा समय से पहले पहुंचना होगा. तय समय के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान सभी उम्मीदवारों को कोरोना महामारी से बचाव से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×