ADVERTISEMENTREMOVE AD

NIOS ने छात्रों के लिए लॉन्च की लाइव TV क्लास, ये हैं चैनल नंबर 

9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए वीडियो लेक्चर भी प्रसारित किए जा रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) अब केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सीबीएसई की मदद से स्काइप के जरिए शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का सीधा प्रसारण करेगा. 'स्वयं' पोर्टल पर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए वीडियो लेक्चर भी प्रसारित किए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उनके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वयं प्रभा टीवी चैनल शुरू किया है. स्वयं प्रभा पर भी विभिन्न कक्षाओं के लिए वीडियो लेक्चर से लेकर अन्य पढ़ने की सामग्री उपलब्ध कराई गई है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वयं प्रभा कार्यक्रम के जरिए दूरदर्शन समेत अन्य प्रसारण केंद्रों से छात्रों को उनके सिलेबस की शिक्षा दी जा रही है. स्वयं प्रभा के ये चैनल पहले केवल सिर्फ दूरदर्शन के डीटीएच पर डिश टीवी और जियो टीवी एप पर ही उपलब्ध थे. अब टाटा स्काई और एयरटेल डीटीएच ऑपरेटरों ने तीन स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों को प्रसारित करने पर सहमति जता चुके हैं.

लाइव क्लास से ऐसे जुड़ सकते हैं

एनआईओएस के यूट्यूब चैनल पर सुबह 7 बजे से दोपहर के 1 बजे तक 6 घंटे के रिकाडेर्ड प्रसारण देख सकते हैं. दोपहर 1 से शाम के 7 बजे तक लाइव प्रसारण होगा, जिसमें चार विषयों के विशेषज्ञ के डेढ़-डेढ़ घंटे के सत्र होंगे. छात्र विशेषज्ञों से विषय संबंधित सवाल स्क्रीन पर दिए हुए नंबर पर फोन कर के पूछ सकते हैं.

पढाई को सुविधाजनक बनाने के लिए एनआईओएस ने स्वयं प्रभा डीटीएच के चैनल पाणिणी (27), शारदा (28) और किशोर मंच (31) के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय संगठनए नवोदय विद्यालय समिति सीबीएसई और एनसीईआरटी के साथ स्काइप के माध्यम से सत्र का लाइव प्रसारण करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विभिन्न डीटीएच सेवा प्रदाताओं में चैनल की संख्या

एयरटेल टीवी : चैनल #437, चैनल #438, चैनल #439

वीडी वीडियोकॉन : चैनल #475, चैनल #476, चैनल #477

टाटा स्काई : चैनल #756, जो स्वयंप्रभा डीटीएच चैनलों के लिए विंडो पॉप अप करता है

डिश टीवी: चैनल #946, चैनल #947, चैनल #949, चैनल #950

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×