ADVERTISEMENTREMOVE AD

NTA ने जारी किया 13 परीक्षाओं का शेड्यूल, जानिए NET, CMAT की तारीख

दिसंबर 2018 से इन सभी परीक्षाओं की जिम्मेदारी एनटीए को सौंप दी गई है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार एक साथ 13 कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. इसमें नेशनल एलिजिबिलीटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट-यूजी, जेईई मेंस, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी और यूजीसी नेट जैसे कई एंट्रेस एग्जाम शामिल हैं. ये पहली बार है जब इन कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं की तारीख एक साथ जारी की गई हैं. इन 13 परीक्षाओं के लिए एनटीए करीब 70 लाख रजिस्ट्रेशन मिलने का अनुमान लगा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले ये टेस्ट 7 अलग-अलग एजेंसी आयोजित कराती थी और सभी की परीक्षा तारीख भी अलग-अलग जारी की जाती थी. लेकिन दिसंबर 2018 से इन सभी परीक्षाओं की जिम्मेदारी एनटीए को सौंप दी गई है.

जानिए NTA की ओर से होने वाली परीक्षा की तारीख

UGC NET दिसंबर 2019

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर से 9 अक्टूबर तक चलेंगे. नेट परीक्षा 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक की जाएगी. परीक्षा का रिजल्ट 31 दिसंबर को आएगा.

UGC NET जून 2020

UGC NET जून परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मार्च से 16 अप्रैल तक चलेगी. नेट परीक्षा 15 जून से 20 2020 तक आयोजित की जाएगी.

JEE MAIN जनवरी 2020

जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 से 30 सितंबर 2019 तक चलेंगे. परीक्षा 6 से 11 जनवरी 2020 तक चलेगी. वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा.

JEE MAIN अप्रैल 2020

जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 तक चलेगी. परीक्षा 3 से 9 अप्रैल 2020 तक होगी और रिजल्ट 30 अप्रैल 2020 को जारी किया जाएगा.

NEET 2020 परीक्षा

नीट परीक्षा 1 बार ही आयोजित होगी. नीट 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक चलेंगे. परीक्षा 3 मई 2020 को आयोजित होगी और रिजल्ट 4 जून को आएगा.

CMAT 2020 परीक्षा

CMAT-2020 का आयोजन 24 जनवरी को किया जाएगा. सीमैट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर को शुरू होगी जो 30 नवंबर 2019 तक चलेगी.

GPAT 2020 परीक्षा

GPAT-2020 परीक्षा का आयोजन का आयोजन भी 24 जनवरी 2019 को होगा.

IIFT MBA 2020 परीक्षा

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड यानी आईआईएफटी में एमबीए एडमिशन की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी. एंट्रेंस परीक्षा परीक्षा 1 दिसंबर को और रिजल्ट 11 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा.

CSIR UGC NET 2019 परीक्षा

CSIR UGC नेट परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर से 9 अक्टूबर 2019 तक चलेगी.

CSIR UGC NET 2020 परीक्षा

CSIR UGC NET 2020 परीक्षा 21 जून 2020 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 16 मार्च से 15 अप्रैल 2020 तक चलेंगे.

Ignou Entrance Test (बीएड, एमबीए)

इग्नू एंट्रेंस परीक्षा के लिए 31 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. परीक्षा की तारीख 29 अप्रैल 2020 है.

Delhi University Entrance Test की तारीख

डीयू में एंट्रेंस परीक्षा के लिए 22 मई 2020 से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. वहीं परीक्षा 2 जून से 9 जून 2020 तक चलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×