ADVERTISEMENTREMOVE AD

NTA UGC NET June Exam 2024: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, चेक करें डिटेल

NTA UGC NET June Exam 2024: यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 मई थी जिसे आगे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आवेदन कर सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

NTA UGC NET June Exam 2024 Registration: यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं और करना चाहते हैं, वे एनटीए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 मई थी जिसे आगे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UGC NET 2024: कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध "यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन" पर क्लिक करें.

  • यूजीसी नेट पंजीकरण या लॉगिन के लिए एक नया टैब दिखाई देगा.

  • अब अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज कर नेट पंजीकरण फॉर्म

  • भरें.

  • पंजीकरण के बाद यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 भरें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

नई तारीखें

यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज 15 मई है पर फीस दो दिन बाद तक यानी 16 और 17 मई तक जमा की जा सकती है. इसके बाद एनटीए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोलेगी जिसके तहत 20 मई तक एप्लीकेशन में करेक्शन किया जा सकता है.

परीक्षा कब आयोजित होगी

यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 16 जून के दिन किया जाना था लेकिन इसी दिन यूपीएससी सीएसई की प्री परीक्षा पढ़ने से नेट परीक्षा की तारीख आगे बढ़ायी गई. अब इसका आयोजन 18 जून 2024 के दिन किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UGC NET 2024: आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए आपको 1150 रुपये का शुल्क देना होगा. ये शुल्क जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. जबकि एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के लिए शुल्क 325 रुपये है. पेमेंट केवल ऑनलाइन करना होगा.

यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन से लेकर किसी भी अन्य समस्या के लिए उम्मीदवार फोन नंबर और ईमेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं. फोन नंबर है - 011 – 40759000/ 011 – 69227700. ईमेल एड्रेस है - ugcnet@nta.ac.in.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×